New Update
/anm-hindi/media/media_files/Vio7LM6K37SbSSVr3T8w.jpg)
T20 IND vs WI 2023
एएनएम न्यूज़ , ब्यूरो : भारत और वेस्टइंडीज (T20 IND vs WI 2023 ) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज (Sports) का पहला मुकाबला आज त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम खेला जा रहा है और वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय कप्तान (Cricket) हार्दिक पांड्या ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई। वेस्टइंडीज (West Indies) के निकोलस पूरन ने मैचमें शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वह अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। हार्दिक पांड्या (India) ने निकोलस को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। निकोलस के आउट होने के बाद शिमरॉन हेटमायर क्रीज पर आए हैं। वेस्टइंडीज ने 15.1 ओवर में चार विकेट पर 96 रन बना लिए हैं।