ICC T20 World Cup 2024 : भारत ने आयरलैंड को रौंदा (देखिये हाइलाइट्स)

गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने अपनी घातक गेंदबाजी से आयरलैंड के बैटिंग ऑर्डर को तहसनहस कर दिया और आयरलैंड की पूरी टीम महज़ 96 रन पर ढेर हो गयी।  

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
India 05

India Vs Ireland ICC T20 World Cup 2024

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आठवें मैच में भारत ने शानदार गेंदबाजी के दम पर आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। न्यूयॉर्क में खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने अपनी घातक गेंदबाजी से आयरलैंड के बैटिंग ऑर्डर को तहसनहस कर दिया और आयरलैंड की पूरी टीम महज़ 96 रन पर ढेर हो गयी।

https://www.hotstar.com/in/sports/cricket/tournaments/icc-mens-t20-world-cup-2024/1260164072/impressive-india-steamroll-ireland/1540029820/sports-match-highlights/watch

रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए विराट कोहली सिर्फ एक रन बनाकर कैच आउट हो गए। फिर कप्तान शर्मा का साथ निभाने के लिए नंबर-3 पर ऋषभ पंत 36 (26) आए। रोहित शर्मा ने चार चौकों और तीन छक्‍कों और 140 से ज्‍यादा की स्‍ट्राइकरेट से 37 गेंदों पर 52 रन बनाए। इसके बाद हिटमैन कोहनी में गेंद लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर वापस डगआउट लौट गए। फिर पंत का साथ निभाने के लिए सूर्यकुमार यादव आये और दो रन बना कर कैच आउट हो गए। वही शिवम दुबे ने दो गेंद खेलकर एक भी रन नहीं बनाया।