विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचा भारत, हरमनप्रीत-जेमिमा ने दिखाया दम

यह महिला विश्व कप के सेमीफाइनल का सर्वोच्च स्कोर है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम ने 48.3 ओवर में 5 विकेट पर 341 बना लिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
India reaches Women's World Cup final 2025

India reaches Women's World Cup final 2025

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उसकी पूरी टीम 49.5 ओवर में 338 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने फोएबे लिचफील्ड के शतक और एलिस पैरी तथा एश्ले गार्डनर के अर्धशतकों की मदद से भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य रखा था। यह महिला विश्व कप के सेमीफाइनल का सर्वोच्च स्कोर है। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम ने 48.3 ओवर में 5 विकेट पर 341 बना लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्ज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में शानदार बल्लेबाजी की। हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच शतकीय साझेदारी हुई और इस जोड़ी ने नया रिकॉर्ड बना डाला। हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच महिला विश्व कप के नॉकआउट मैच में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हुई।