/anm-hindi/media/media_files/WebHLHG4Q7AE02l0RTTD.jpg)
India Pakistan match canceled for Rain
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : एशिया कप (Asia Cup 2023) का तीसरा मुकाबला 2 सितंबर को यानि आज भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच बेनतीजा रहा। कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया 48.5 ओवर में 266 रन पर सिमट गई। इसके बाद पाकिस्तान की पारी बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाई। काफी देर इंतजार करने के बाद अंपायरों ने दोनों कप्तानों से बात की और मैच को रद्द घोषित (canceled) कर दिया। मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक मिले। पाकिस्तान अपने पहले मुकाबले में नेपाल को हराया था और 2 अंक हासिल की थी। इस तरह पाकिस्तान के दो मैचों में तीन अंक हो गए और पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंच गई। पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम है। दूसरी ओर, भारत के खाते में एक मैच में एक अंक है। अब उसे सुपर-4 में पहुंचने के लिए चार सितंबर को होने वाले मुकाबले में हर हाल में नेपाल को हराना होगा।