New Update
/anm-hindi/media/media_files/ISiFzlus4qmZT4UjhF0P.jpg)
India defeated Afghanistan
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। भारत को 173 रनों का लक्ष्य मिला था जो उसने 16 वें ओवर में हासिल कर लिया। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने शानदार 68 रनों की पारी खेली, वहीं पिछले मैच के हीरो शिवम दुबे ने इस मैच में भी कमाल किया और केवल 32 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली।