भारत ने पाकिस्तान को दिखाई उनकी औकात , देखिये हाइलाइट्स

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे क्रीज पर डटे रहे और पकिस्तान को पीट उनकी औकात दिखा दी। स्पिनर अक्षर ने चार ओवर में 18 रन देकर दो, कुलदीप ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन और वरूण ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
India vs Pakistan , Asia cup 2025

India vs Pakistan , Asia cup 2025

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा।

उपकप्तान शुभमन गिल 7 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेली और 13 गेंद में 31 रन बनाए। सईम ने सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। तिलक वर्मा 31 रन बनाकर सईम का शिकार बने। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे क्रीज पर डटे रहे और पकिस्तान को पीट उनकी औकात दिखा दी। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने पहली ही गेंद पर सईम अयूब का विकेट गंंवाया। उन्हें हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेजा। दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस (3) को कैच आउट करवाया।

फखर जमां 15 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा 12 गेंद में सिर्फ तीन रन ही बना सके। अक्षर पटेल ने उन्हें आउट किया। हसन नवाज (5) को कुलदीप ने पवेलियन भेजा। कुलदीप ने मोहम्मद नवाज (0) को भी आउट किया। हालांकि कुलदीप हैट्रिक से चूक गए। सलामी बल्लेबाज फरहान 44 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए। स्पिनर अक्षर ने चार ओवर में 18 रन देकर दो, कुलदीप ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन और वरूण ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया। पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने इस तिकड़ी के सामने घुटने टेक दिए।