New Update
/anm-hindi/media/media_files/gogsHc3Qlaci7KhnPImy.jpg)
ICC membership of Sri Lanka Cricket suspended
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: शुक्रवार को आईसीसी बोर्ड ने निर्णय लेते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम की आईसीसी सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Sri Lanka Cricket suspended by ICC Board.
— ICC (@ICC) November 10, 2023
More here ⬇️https://t.co/3QcLinUPp0
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने निर्णय लिया कि एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है। आईसीसी ने शुक्रवार को बयान में बताया कि निलंबन की शर्तों पर आईसीसी बोर्ड उचित समय पर फैसला करेगा। श्रीलंका संसद ने देश में खेल की संचालन संस्था श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के पदाधिकारियों को हटाने के लिए सर्वसम्मति से एक संयुक्त प्रस्ताव पारित किया है, जिनके सांसदों ने ‘भ्रष्ट’ होने का दावा किया है।