/anm-hindi/media/media_files/mbEHjI8e6f8kJDUhBf50.jpeg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारतीय क्रिकेट टीम ने जब टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता तो दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ने खजाना खोलने में देरी नहीं की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि घोषित की है। लेकिन यह नहीं बताया कि यह 125 करोड़ रुपये सिर्फ टीम इंडिया के लिए होगा या सपोर्ट स्टाफ भी इसी राशि में शामिल होंगे।
अगर टीम, रिजर्व प्लेयर, सपोर्ट स्टाफ और सिलेक्टर को शामिल किया जाय तो संख्या 32 तक पहुंचती है। ऐसे में एक सदस्य को 39062500 यानी लगभग 4 करोड़ रुपये मिलेंगे। हालांकि, यहां देखने वाली बात यह है कि रिजर्व प्लेयर्स को शामिल किया जाता है या नहीं। अगर उन्हें शामिल नहीं किया गया तो यह संख्या 44642857 यानी लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये मिलेंगे।
BCCI office bearers present Team India with a cheque of Rs 125 Crores, at Wankhede Stadium in Mumbai.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
The BCCI announced a prize money of Rs 125 crores for India after the #T20WorldCuppic.twitter.com/YFUj0nIggh