/anm-hindi/media/media_files/2025/09/23/haris-rauf-wife-2025-09-23-12-20-42.jpg)
Haris Rauf wife
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाकिस्तान और भारत के बीच हुए एशिया कप 2025 सुपर 4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। यह इस टूर्नामेंट में भारत के किलाफ पाकिस्तान टीम की दूसरी हार रही। हालांकि, शर्मनाक खेल दिखाने के बावजूद पाकिस्तान की अकड़ कम नहीं हो रही है। पाकिस्तान की टीम अपने खेल की वजह से नहीं, बल्कि बचकानी और आपत्तिजनक हरकतों की वजह से चर्चा में है।
साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ ने मैदान पर विवादित और अपमानजनक इशारा किया था। अब रऊफ की पत्नी मुजना मसूद मलिक का भी पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने रऊफ की आपत्तिजनक तस्वीर साझा की। हालांकि, विवाद होने पर उन्होंने पोस्ट डिलीट कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, रऊफ ने मैच के दौरान कई बार फैन्स की ओर देखकर अंगुलियों से 6-0 का इशारा किया था। साथ ही प्लेन उड़ाने जैसा जेस्चर बनाया था। यह जेस्चर यह दिखाने के लिए था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने छह भारतीय विमानों को गिराया था, जो पहले ही झूठा साबित हो चुका है। इस हरकत की सोशल मीडिया और क्रिकेट फैंस ने जमकर आलोचना की।
Haris rauf's wife has a message on her Instagram story pic.twitter.com/QFtj3ip3Us
— King Babar Azam Gang (@BA56_MOB) September 21, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)