महिला हॉकी टीम में पांच नए चेहरे

हॉकी इंडिया ने 26 अप्रैल से चार मई तक होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए सोमवार को 26 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की, जिसमें पांच नए चेहरों को पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Five new faces in women's hockey team

Five new faces in women's hockey team

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हॉकी इंडिया ने 26 अप्रैल से चार मई तक होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए सोमवार को 26 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की, जिसमें पांच नए चेहरों को पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है। ये पांचों खिलाड़ी ज्योति सिंह, सुजाता कुजूर, अजमीना कुजूर, पूजा यादव और महिमा टेटे हैं। भारत इस दौरे में कुल पांच मैच खेलेगा। टीम का नेतृत्व सलीमा टेटे करेंगी, जबकि नवनीत कौर को उप कप्तान बनाया गया है।