43 गेंदों पर 101 रन ठोकने पर इंग्लिश बल्लेबाज़ को मिला हेयर ड्रायर (Video)
पाकिस्तान सुपर लीग और कराची किंग्स इंटरनेट पर मजाक का विषय बन गया है। फैंस ने 'मैच का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी' को हेयर ड्रायर दिए जाने पर जमकर मज़ाक बनाया।
English batsman gets a hair dryer after scoring 101 runs in 43 balls
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पाकिस्तान सुपर लीग और कराची किंग्स इंटरनेट पर मजाक का विषय बन गया है। फैंस ने 'मैच का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी' को हेयर ड्रायर दिए जाने पर जमकर मज़ाक बनाया।
यही नहीं जैसे ही सिर्फ 43 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेले वाले इंग्लिश बल्लेबाज़ जेम्स विंसविंस के हाथ में हेयर ड्रायर आया, वह अपनी हंसी नहीं रोक पाए। मैच विजेता को इतना छोटा उपहार देने के लिए लीग और फ्रेंचाइजी का मजाक उड़ाया।