/anm-hindi/media/media_files/2025/05/23/OrGupulljILwx82ZofQ7.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आखिरकार जीत का स्वाद चखा। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को टीम ने टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया। हालांकि, इस मैच से ज्यादा मैच के बाद दोनों कप्तानों के बीच जो कुछ हुआ, वह चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, मैच के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत और गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने हाथ तो मिलाया, लेकिन वीडियो देखने से लगा कि गिल पंत को अनदेखा कर आगे निकल गए।
Shubman Gill Ignore Rishabh Pant’s Words at the 0:48 Mark in This Video.
— Gaurav Cricket 𝕏 (@GauravCrickets) May 23, 2025
- Selfish Shubman Gill?
pic.twitter.com/cdzHqPOZYU
तब पंत उनसे कुछ बोल रहे थे, लेकिन गिल उसके लिए रुके नहीं और आगे बढ़ गए। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद ये दोनों खिलाड़ी सबसे लंबे प्रारूप में भारत की कप्तानी के भी दावेदार हैं। ऐसे में दोनों के बीच जो कुछ हुआ, वह कप्तानी को लेकर तकरार था या कुछ और, फैंस सोशल मीडिया पर इसको लेकर जमकर कमेंट कर रहे हैं। उन्होंने गिल के बर्ताव की आलोचना की है।
No way my DAWG just Get ignore 😭 by Gill. pic.twitter.com/rJsee10cUa
— PBKS Warriors (@paracetaaamol) May 22, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)