टेस्ट कोच के पद से गंभीर को हटाने की मांग, गांगुली ने दिया जवाब

मुख्य कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर सवाल खड़े किए। साथ ही गंभीर को टेस्ट कोच के पद से हटा देने की भी मांग उठी। सौरव गांगुली ने गंभीर को हटाने की मांग पर जवाब दिया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Gautam Gambhir and Sourav Ganguly

Gautam Gambhir and Sourav Ganguly

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारत और दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट में मिली 30 रन की हार के बाद ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने मुख्य कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर सवाल खड़े किए। साथ ही गंभीर को टेस्ट कोच के पद से हटा देने की भी मांग उठी।

इस मामले पर पूर्व भारतीय कप्तान, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और CAB प्रमुख सौरव गांगुली ने गंभीर को हटाने की मांग पर जवाब दिया है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, 'गौतम गंभीर को हटाने का कोई सवाल ही नहीं है। इंग्लैंड में उन्होंने और शुभमन गिल ने बेहतरीन काम किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे भारत में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।'