/anm-hindi/media/media_files/2025/10/02/captan-0210-2025-10-02-22-29-09.jpg)
Former Pakistan captain Sana Mir
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने ऐसा बयान दिया, जिसके बाद नए विवाद का जन्म हो गया। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर इस मैच से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर को पाकिस्तान की नतालिया परवेज का जिक्र करते देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके को आजाद कश्मीर कहकर पुकारा है।
What the hell is “Azaad Kashmir” @ICC@BCCI ?
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) October 2, 2025
You must take a stern action against this Pakistani commentator and send her back packing from India @JayShah@MithunManhas !! pic.twitter.com/CmeiqQmzGj
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) खेल में राजनीति को लाने का सख्त विरोध करता है। इसके बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पीओके का जिक्र कर नए विवाद को हवा दे दी है। सोशल मीडिया फैंस काफी रोष जता रहे हैं और सना मीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने ऐसा बयान दिया, जिसके बाद नए विवाद का जन्म हो गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)