New Update
/anm-hindi/media/media_files/eP7op4GkKSVUBZ33T1qD.jpg)
Won Junior Women's Asia Cup
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ( Indian junior women's hockey team) ने चार बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया (created history) है। भारत ने जूनियर महिला एशिया कप (Junior Women's Asia Cup) का खिताब पहली बार जीता है। पीएम मोदी (PM Modi) ने टीम को इस जीत पर बधाई दी (congratulated) है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ''2023 महिला हॉकी जूनियर एशिया कप जीतने पर हमारे युवा चैंपियनों को बधाई। टीम ने अपार दृढ़ता, प्रतिभा और टीम वर्क दिखाया है। उन्होंने हमारे देश को बहुत गौरवान्वित किया है। उनके आगे के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।''
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)