New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/12/JRLXXzB3WM5x0gVRswZY.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन शादी में क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना देहरादून पहुंचे। मंगलवार को हल्दी की रस्म अदा की गई। इस दौरान दिग्गजों ने जमकर मस्ती की।
Rishabh Pant , MS Dhoni & Suresh Raina dancing together 🕺🕺😂😂 pic.twitter.com/b03FSVUvGv
— Riseup Pant (@riseup_pant17) March 11, 2025