New Update
/anm-hindi/media/media_files/QQ9Bm4ElL7Gx2BlxpCec.jpg)
Coming to India was a long standing dream
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारत (India) आना मेरा बहुत दिनों का सपना था, जो पूरा हो गया है। इस देश के बारे में काफी बातें सुनी हैं। अब पूरा कोलकाता (Kolkata) घूमने की इच्छा है। सोमवार शाम फुटबाल प्रेमियों के शहर पहुंचे अर्जेंटीना (Argentina) के विश्वकप विजेता गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज (goalkeeper Emiliano Martinez) ने ये बातें कहीं। मार्टिनेज की एक झलक पाने को कोलकाता एयरपोर्ट के बाहर फुटबाल प्रेमियों का सैलाब उमड़ पड़ा था।/anm-hindi/media/post_attachments/c4d81b6e-0c6.jpg)
उनका स्वागत करने राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस व कोलकाता-आधारित देश के मशहूर फुटबाल (Football) क्लब मोहनबगान (Mohun Bagan) के शीर्ष पदाधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)