New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/12/04/mahakal-2025-12-04-10-48-38.jpg)
baba mahakal
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एकादशी के शुभ अवसर पर आज श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रृंगार दर्शन और भस्म आरती का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ लगी रही और दूर-दूर से लोग देवाधिदेव महाकाल के दर्शन करने आए।
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh | Shringar Darshan and Bhasm Aarti performed at the Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple on the occasion of Ekadashi. pic.twitter.com/kudbRk5E08
— ANI (@ANI) December 4, 2025
मंदिर के पुजारी पारंपरिक वैदिक मंत्रोच्चार, धूप और खास श्रृंगार करते हैं, जिसके बाद मशहूर भस्म आरती होती है, जो भगवान महादेव के भक्तों के लिए खास आकर्षण है। भक्त इस पवित्र समारोह में हिस्सा लेते हैं और शांति, खुशहाली और खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)