New Update
/anm-hindi/media/media_files/yxdeJQDg6R54RdKM7hin.jpg)
Ravan dahan in kulti
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल के कुल्टी में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच रावण दहन किया गया साथ ही मारुती नंदन की पूजा अर्चना की गयी। कुल्टी केंदुआ बाजार में श्रद्धालुओं ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए अखाडा निकाले बिना बजरंगबली की पूजा की। आठ साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग बजरंगबली के भक्ति में लीन दिखे। वही कुल्टी कारखाने के समीप हर साल की तरह इस बार भी सैकड़ों लोग रावण दहन के समय मौजूद थे। आयोजकों ने कुल्टी की जनता के साथ साथ पुलिस का भी धन्यवाद किया और शांतिपूर्वक बजरंगबली की पूजा और रावण के पुतले का दहन किया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)