New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/21/balaji-dham-2025-06-21-10-30-16.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम आज हर व्यक्ति की आस्था का केंद्र है। यह मंदिर राजस्थान के चूरू जिले के सालासर कस्बे में स्थित है। यहां सुबह 5 बजे पुजारियों द्वारा मंगल आरती की जाती है। यहां हर रोज देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रद्धा से शीश झुकाने आते हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां उनके बिगड़े काम बन जाते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। देखें वीडियो -
मेरे बालाजी,हमारे बालाजी,सबके बालाजी 🙏
— ANUP PUJARI SALASAR (@pujari_anup) June 20, 2025
श्रृंगार आरती दर्शन श्री बालाजी सालासर
20/06/2025 आषाढ़ कृष्ण पक्ष शुक्रवार pic.twitter.com/XD6QSLlJeX