/anm-hindi/media/media_files/2025/11/16/mahakal-2025-11-16-10-47-19.jpg)
mahakal
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह 4 बजे मंदिर के पट खुल गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। आज भस्म आरती के दौरान काल बाबा महाकाल के भव्य स्वरूप के दर्शन होंगे। उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे भस्म आरती की जाती है। यह आरती देश ही नहीं, विदेशों में भी प्रसिद्ध है। बाबा को ताज़ा भस्म से स्नान कराने के बाद यह आरती की जाती है। बाबा महाकाल की दूसरी आरती का समय सुबह 7:00 बजे है।
*🔥ॐ📿ll #जय_श्री_महाँकाल ll📿ॐ🔥*
— Harsh Vyas 🇮🇳 ( मोदी सरकार - 3.0 ) (@Harsh2147) November 16, 2025
*🎪 श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन 🎪*
*🔱 #आज_भस्म_आरती_के_अद्भुत_दर्शन 🔱*
*स्वयंभू दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग राजाधिराज मृत्युलोकाधिपति भूतभावन अवंतिकानाथ बाबा महाकाल का आज पावन दिव्य #भस्म_आरती श्रृंगार दर्शन रविवार 16 नवम्बर 2025* pic.twitter.com/oYmC85tK3x
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)