बराकर में मनाया गया जितिया व्रत!

बराकर व आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु माताएं रबिबार दोपहर बाद बराकर नदी तट पर पहुँचीं, जहाँ उन्होंने स्नान कर पवित्र जल से शुद्ध होकर निर्जला उपवास के साथ जितिया व्रत की विधिवत पूजा-अर्चना की।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Barakar

Jitiya Vrat in barakar

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बराकर व आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु माताएं रबिबार दोपहर बाद बराकर नदी तट पर पहुँचीं, जहाँ उन्होंने स्नान कर पवित्र जल से शुद्ध होकर निर्जला उपवास के साथ जितिया व्रत की विधिवत पूजा-अर्चना की। माताओं ने व्रत कथा का श्रवण कर अपने पुत्रों की दीर्घायु, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।

जितिया व्रत की तीन कथाएँ काफी प्रचलित हैं। पुत्रों की आयु बढ़ाने के उद्देश्य से महिलाएं पूरे विधि-विधान से यह व्रत रखती हैं और अपने घर पर परंपरानुसार पढ़ी जाने वाली कथा पढ़ती या सुनती हैं। पहली कथा सियार के बारे में है, दूसरी राजा जीमूतवाहन के बारे में और तीसरी भगवान श्री कृष्ण से संबंधित है।