/anm-hindi/media/media_files/2025/09/25/maa-thawewali-2025-09-25-10-24-14.jpg)
Maa Thawewali
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत के बिहार राज्य के गोपालगंज जिले में स्थित थावे नामक स्थान पर माँ थवेवाली का पवित्र धाम लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है। यह धाम न सिर्फ बिहार, बल्कि देशभर के कोने-कोने से आने वाले भक्तों के लिए आस्था, श्रद्धा और चमत्कार का प्रतीक है।
माना जाता है कि माँ थावेवाली, जिनकी उत्पत्ति असम के कामरूप (वर्तमान में कामाख्या) से मानी जाती है, अपने परम भक्त श्री रहशु भगत जी की पुकार पर यहां प्रकट हुईं। इस कारण माँ को यहाँ "कामाख्या देवी", "सिंहासिनी देवी", और "राशु भवानी" जैसे कई नामों से भी जाना जाता है।
धाम में हर दिन सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक भव्य आरती होती है, जिसमें शामिल होकर भक्त दिव्यता का अनुभव करते हैं। श्रद्धालु यहाँ आकर अपनी मनोकामनाएँ माँ के चरणों में रखते हैं और विश्वास करते हैं कि सच्चे दिल से की गई प्रार्थना यहाँ जरूर पूरी होती है।
🚩🌺आज दिनांक 25/09/2025 एवं शारदिय नवरात्रि के चतुर्थी तिथि के दिन कि सुबह माँ थावे भगवती के श्रृंगार पूजा एवं आरती के बाद दिव्य दर्शन 🙏🙏 pic.twitter.com/Wam5DrlFmY
— Sanu Singh (@SanuSin62479753) September 25, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)