New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/07/14/deoghar-2025-07-14-12-44-01.jpg)
Deoghar
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज सावन का पहला सोमवार है। इसे लेकर प्रदेश भर के शिवभक्तों में उत्साह है। सुबह से ही भक्त शिव मंदिरों में पहुँच रहे हैं। शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ ही वे फूल, बेलपत्र, दूध, शहद, भांग, चंदन चढ़ा रहे हैं। मंदिर हर-हर महादेव के नारों से गूंज रहे हैं। घर बैठे देखे लाइव-
सावन की पहली सोमवारी पर देवघर के #बाबाधाम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है। लोग सुबह से ही जलार्पण करने के लिए कतारबद्ध लगे हुए हैं। @DCDeoghar@VisitJharkhand@MinOfCultureGoI@JharkhndCulture@BaidyanathDhaam#ShravaniMela2025pic.twitter.com/WIwxIUZ2iZ
— आकाशवाणी समाचार, राँची | Akashvani News, Ranchi (@airnews_ranchi) July 14, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)