New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/02/03/1AhB5xkNVG1DK7o9qPBT.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कालो के काल बाबा महाकाल आज भस्म आरती के दौरान भव्य स्वरूप में नजर आएंगे। उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे भस्म आरती होती है। यह आरती देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। बाबा को ताजी भस्म से स्नान कराकर ये आरती की जाती है। बाबा महाकाल की दूसरी आरती का समय सुबह 7:00 बजे का रहता है। घर बैठे देखें बाबा महाकाल की भस्म आरती।