/anm-hindi/media/media_files/2025/10/01/maa-sharda-bhavani-2025-10-01-10-35-59.jpg)
Maa Sharda Bhavani
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: माँ शारदा भवानी मंदिर, मैहर माता मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर में स्थित एक प्राचीन और पवित्र शक्तिपीठ है। यह मां शारदा (देवी सरस्वती) को समर्पित है और त्रिचुट पर्वत पर लगभग 600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जहाँ भक्तों को 1063 सीढ़ियाँ चढ़कर जाना पड़ता है। यह मंदिर देश भर के लाखों भक्तों के लिए आस्था का एक प्रमुख केंद्र है।
माँ शारदा भवानी मंदिर (मैहर) की आरती का समय आमतौर पर सुबह 5बजे और शाम 7 बजे होता है, हालांकि इन समयों में थोड़े बदलाव हो सकते हैं।
*मां शारदा देवी जी शक्तिपीठ मैहर सतना मध्य_प्रदेश*
— रमाकांत शुक्ला (@RKTShukla1) October 1, 2025
*आदिशक्ति विद्या और बुद्धि की देवी मां शारदा जी का प्रात:कालीन भव्य श्रृंगार दर्शन*
*🔱आश्विन, शुक्ल पक्ष, तिथि - महानवमी, संवत् 2082, दिन -बुधवार, 01 अक्टूबर 2025🔱*
🌺🙏 *जय मां "शारदा भवानी" जी की* 🙏🌺💐 pic.twitter.com/ACNOwvTWyV
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)