New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/05/P9vldKEhwQzm1MBa54Od.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज गंगा दशहरा का स्नान पर्व है। जानकारी के मुताबिक, मान्यता है कि आज ही के दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। इस मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में हर की पैड़ी पर सुबह से गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर पूजा कर मां गंगा से सुख समृद्धि की कामना की।
🚩 गंगा दशहरा स्नान पर हर की पैड़ी पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब, सुरक्षा में तैनात हरिद्वार पुलिस हर कदम पर सतर्क।@uttarakhandcops@DIGGarhwalRange#welcome#harkipaudiharidwar#haridwar#स्नानpic.twitter.com/ApqVXYQHEZ
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) June 5, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)