New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/01/26/33583zzbKkPyCISYU9XY.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) मनाया जा रहा है। इस साल गणतंत्र दिवस की थीम 'स्वर्णिम भारत' है। ब्रह्मोस से लेकर पिनाक, प्रोलॉय, ड्यूटी पर तैनात मिसाइलों की कतार, हवा में MI-17 से लेकर हर किसी को फूलों की बारिश ने बचा लिया है। अलग-अलग राज्यों की 31 झांकियां प्रदर्शित की जा रही हैं। इनमें बंगाल की भी एक झांकी है।
#WATCH | The Indian Air Force presents fly-past during the 76th #RepublicDay🇮🇳 Parade on Kartavya Path.
— ANI (@ANI) January 26, 2025
(Visuals of Vajraang Formation consisting of 6 Rafale ac will fly in 'Vajraang' Formation)
(Source: IAF) pic.twitter.com/xrOLQ9y3d8