/anm-hindi/media/media_files/2025/04/06/Alp7LggVjodSjEmthOpZ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामनवमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा, "रामनवमी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह पर्व धर्म, न्याय और कर्तव्य का संदेश देता है। मर्यादा के प्रतीक भगवान श्री राम ने मानवता के लिए त्याग, समर्पण, सद्भाव और वीरता के उच्चतम आदर्श प्रस्तुत किए। रामराज्य के रूप में प्रसिद्ध सुशासन की उनकी अवधारणा को आदर्श माना जाता है। मेरी शुभकामनाएं हैं कि इस पावन अवसर पर सभी देशवासी एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लें।"
President Droupadi Murmu extends her greetings to the countrymen on the occasion of #RamNavami
— ANI (@ANI) April 6, 2025
She posts on 'X': "Heartfelt congratulations and best wishes to all countrymen on the holy festival of Ram Navami. This festival conveys the message of righteousness, justice, and… pic.twitter.com/VrHSguHWDF