Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/02/m8dGrIGWFrcokYHeI0HL.jpg)
nam navami
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रामनवमी पर राम लला के सूर्य तिलक की तैयारियों को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘राम लला का अभिषेक छह अप्रैल की सुबह किया जाएगा।
#WATCH | Ayodhya, UP | On preparations for 'Surya Tilak' of Ram Lalla on Ram Navami, General Secretary of Shree Ram Janmabhoomi Tirtha Kshetra, Champat Rai says, "...On 6th April, in the morning, there will be 'Abhishek' of Ram Lalla. Following this, 'Shringar' will be done. Ram… pic.twitter.com/RlELBuDU6P
— ANI (@ANI) April 2, 2025
फिर श्रृंगार किया जाएगा। नवमी दोपहर राम लला के जन्म का समय है, इसलिए उस समय आरती की जाएगी और छप्पन भोग लगाए जाएंगे। साथ ही राम लला पर चार मिनट तक सूर्य तिलक किया जाएगा। इसका प्रसारण दुनिया भर में किया जाएगा।