Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/ywOq2nVa0YCikkpvJM29.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पेरिस ओलंपिक से बड़ी खबर आ रही है। पुरुष हॉकी क्वार्टर फाइनल में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को हराया। भारत अब सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है। भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
चार क्वार्टर की समाप्ति के बाद दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर चल रहा था। दोनों ही टीमों ने निर्धारित समय तक बढ़त लेने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकीं। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमे भारत ने 4-2 से ब्रिटेन को मात दी। भारत इस मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा था क्योंकि दूसरे ही क्वार्टर में अमित रोहिदास को रेड कार्ड दे दिया गया था जिस कारण वह पूरे मैच से बाहर हो गए थे।