Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/lpFUXxMBSUP4qMIuC4ah.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: स्पेन की स्टार शटलर कैरोलिना मारिन का सफर रविवार को पेरिस ओलंपिक में समाप्त हो गया। मारिन का सामना ही बिंग जिआओ से हो रहा था। स्पेन की स्टार इस मैच में 21-14, 10-6 से आगे चल रहीं थीं, तभी उनकी किस्मत ने साथ छोड़ दिया और वह अचनाक गिर पड़ीं।
महिला एकल के सेमीफाइनल मैच के दौरान अचानक उनके घुटने में चोट लगी , जिसकी वजह से उन्हें अपना नाम टूर्नामेंट से वापस लेना पड़ा। मारिन के बाहर होने से जियाओ को फायदा हो गया है। वह फाइनल में पहुंच गई हैं। दर्द से कराहती हुई मारिन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और मारिन को प्रतियोगिता से बाहर होता देख दर्शकों की भी आंखें नम हो गईं।