Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/qgEUYke8XEUFGmI7GPex.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: पैरालिंपिक 28 अगस्त से पेरिस में शुरू होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही इसके लिए भारत को बधाई दे चुके हैं। इस साल भारत पैरालंपिक में 12 इवेंट में हिस्सा लेगा। जिसमें से 3 नए इवेंट।
इसका मतलब है कि यह पहली बार है कि टीम इंडिया इन तीन इवेंट में हिस्सा लेगी।
क्या आप जानते हैं वो तीन क्या हैं? तीन नए आयोजन हैं - पैरा साइक्लिंग, पैरा रोइंग और ब्लाइंड जूडो। परिणामस्वरूप, भारतीयों का इन तीन श्रेणियों पर अतिरिक्त ध्यान रहेगा।