Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/03/0x2VJBX7F1PWO7MP9yMb.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: खड़कपुर शहर के वार्ड नंबर 13 निम्पुरा में स्थित कनक दुर्गा मंदिर में वसंत नवरात्रि के पावन अवसर पर धूमधाम से माँ दुर्गा की पूजा कि जा रही है।
वही नवरात्रि के दौरान करीब ढाई सौ महिलाओं ने तकरीबन 6 घंटे तक मां दुर्गा का पारायणं पाठ किया। साथ ही इस मंदिर में हर साल वसंत नवरात्रि में 9 दिन तक मां दुर्गा की 9 तरह की सिंगार करके पूजा पाठ की जाती है।