/anm-hindi/media/media_files/2025/06/18/zip line 1806-9df12129.jpg)
zip line accident in Manali
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कुछ दिन पहले जिप लाइन से बच्ची अचानक 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवा सेवा एवं खेल विभाग के मंत्री यादवेंद्र गोमा ने कुल्लू में जिप लाइन मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि मनाली के समीप नेहरू कुंड क्षेत्र की जिप लाइन साइट अवैध है। कुल्लू-मनाली सहित प्रदेश के जिन जिलों में जिप लाइन चलाई जा रही है, ऐसी सभी साइटस के पंजीकरण से लेकर अन्य औपचारिकताओं के संबंध में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध रूप से चल रही जिप लाइन साइट का रिकार्ड मांगा है।
जानकारी के मुताबिक मंत्री यादवेंद्र गोमा ने कहा कि महाराष्ट्र के नागपुर क्षेत्र से कुल्लू-मनाली घूमने के लिए आई बच्ची तृषा जीप लाइन रोमांच का आनंद लेते समय एक भयानक हादसे का शिकार हो गया। जिप लाइन पर लटकते समय अचानक केबल टूट गई और बच्ची 30 फीट नीचे जा गिरी।
नेहरू कुंड के समीप अवैध ढंग से चलाई जा रही जिप लाइन को लेकर किसी तरह की कोई स्वीकृति न ली गई है और न ही जिप लाइन चलाने के लिए आवेदन किया गया था। जिप लाइन चलाने के मामले में गैर जिम्मेदाराना रवैये को देखते हुए तुंरत विभाग के अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।