/anm-hindi/media/media_files/2025/08/30/yogi-2025-08-30-19-06-16.jpg)
Yogi Adityanath
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर युद्ध ने नये प्रारूप और रणनीतियों से परिचय करवाया है, और ऑपरेशन सिंदूर ने भी भारतीय सेना को बहुत कुछ सिखाया है। उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश अब डिफेंस मैनुफ़ैक्चरिंग के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि डिफेंस कॉरिडोर के लिए चिन्हित ज़मीन उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे इस क्षेत्र का विकास और अधिक मजबूत होगा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस नई इकाई से होने वाले परीक्षणों के बाद हमें अब दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि यह इकाई भारत को आत्मनिर्भर बनाएगी और किसी भी विदेशी शक्ति को हमारा डेटा कैप्चर कर हमें पंगु बनाने का अवसर नहीं मिलेगा।
#WATCH | नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राफे एमफिब्र प्राइवेट लिमिटेड कार्यक्रम में कहा, "मैं प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री का आभारी हूं जिन्होंने देश की वर्तमान चुनौती को ध्यान में रखते हुए देश के दो उभरते रक्षा विनिर्माण केंद्रों में से एक उत्तर प्रदेश को… pic.twitter.com/N9vw82zlCv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)