New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/03/URgKRJsEy9CBF4lQbXsq.jpg)
Farmers rearing 10 cows will get loan up to Rs 10 lakh
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश सरकार की एक बेहद ही शानदार योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में गोवंश पालने को प्रोत्साहन देने के लिए एक शानदार योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत योगी सरकार राज्य में 10 गाय पालने वाले किसानों को 10 लाख रुपये तक का लोन देगी। अमृत धारा योजना के अंतर्गत किसानों को यह लोन दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस लोन को काफी आसान शर्तों पर मुहैया कराया जाएगा। यही नहीं 3 लाख रुपये तक के लोन के लिए किसी गारंटर की भी जरूरत नहीं होगी।