/anm-hindi/media/media_files/2025/10/13/cm-mamata-banerjee-2025-10-13-19-41-48.jpg)
CM Mamata Banerjee
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में निजी मेडिकल कॉलेज में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पीड़िता के परिवार के साथ-साथ पूरा देश न्याय का इंतजार कर रहा है। ऐसे में अब राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सोमवार को गहरी चिंता जताई और पीड़िता की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए कई अहम सिफारिशें कीं। जानकारी के मुताबिक, आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र भेजकर कहा कि पीड़िता को शिक्षा में आ रही बाधा और मानसिक आघात को देखते हुए तुरंत राहत दी जाए।
विजया रहाटकर ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हो सकता। हमें पीड़िता को न्याय मिलने तक इस मामले की निगरानी करनी होगी। उन्होंने कहा कि न्याय में देरी होना, न्याय से इनकार करने के बराबर है। बता दें कि इससे पहले एनसीडब्ल्यू की सदस्य अर्चना मजूमदार ने हाल ही में दुर्गापुर जाकर मामले की जांच की थी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)