New Update
/anm-hindi/media/media_files/RPcxWrQUffgTd34dtKNX.jpg)
Tata Nagar Railway Station
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आरपीएफ (RPF) की कार्रवाई से एक बार फिर एक यात्री की जान बच गई। टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) में एक शख्स चलती ट्रेन (Train) पर चढ़ने के दौरान अपना संतुलन खो बैठा। शख्स ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने ही वाले था कि उस समय स्टेशन पर मौजूद महिला कांस्टेबल एसके मीणा की त्वरित कार्रवाई से यात्री की जान बच गयी। नीचे वीडियो में आप पूरा घटना देख सकते है।
Quick response by lady constable S.K. Meena saved a passenger's life who slipped towards the platform gap while attempting to board a moving train at Tatanagar Station.#MissionJeevanRaksha#SewaHiSankalp#WeServeAndProtect@ANIpic.twitter.com/aof7YP7E31
— RPF INDIA (@RPF_INDIA) May 10, 2023