/anm-hindi/media/media_files/2025/03/31/DO4Cm6Lq6c4iaJnG2qEO.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुछ हालिया टिप्पणियों के बाद आज जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी एनडीए गठबंधन में बनी रहेगी और राज्य में चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही होंगे। उन्होंने कहा, "अमित शाह के बिहार दौरे और नीतीश कुमार के आज के बयान के बाद बिहार की पूरी राजनीतिक स्थिति बिल्कुल स्पष्ट हो गई है। जदयू भविष्य में भी एनडीए का हिस्सा बना रहेगा। और यह चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और वे फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।"
#WATCH | Delhi: On Bihar CM Nitish Kumar's statement, JD (U) leader KC Tyagi says, "After Amit Shah's visit & Nitish Kumar's statement, the whole situation has become clear. JDU will remain a part of NDA in future too. Elections will be held under the leadership of Nitish Kumar… pic.twitter.com/Ci2y3X5HpE
— ANI (@ANI) March 31, 2025