/anm-hindi/media/media_files/2024/12/29/HgWI5eMZfWZvil5RRR9G.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कश्मीर से गुलमर्ग की ओर जाते हुए पर्यटकों की गाड़ियां बीच रास्ते बर्फ में फंस गईं। जैसे ही इस बात की जानकारी भारतीय सेना को हुई उन्होंने तुरंत वहां पहुंचकर 68 पर्यटकों को बचाया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सेना के चिनार कॉर्प्स ने इस बचाव कार्य को अंजाम दिया।
इन पर्यटकों में 30 महिलाएं, 30 पुरुष और 8 बच्चे शामिल थे जो अलग-अलग जगहों से गुलमर्ग घूमने जा रहे थे। चिनार वॉरियर्स जम्मू कश्मीर के पर्वी और उत्तरी क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारी संभालते हैं। बर्फ में फंसे पर्यटकों के लिए सेना के जवान देवदूत बनकर पहुंचे। उधर, श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर भी बर्फबारी के चलते 2,000 गाड़ियां फंसी हुई हैं। मौसम को देखते हुए श्रीनगर एयरपोर्ट से 5 हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
Indian Army evacuated stranded tourists due to heavy snowfall in #Gulmarg and road to #Tanmarg. Providing assistance in evacuation of 68 civilians including 30 ladies, 30 men and 8 kids and also provided them food, Shelter with medication to 137 tourists. Good Work… pic.twitter.com/9XM9nFFKlu
— Manish Prasad (@manishindiatv) December 28, 2024