New Update
/anm-hindi/media/media_files/kRdEP3B4GlkiRmOOpWWO.jpg)
lady don with Atiq
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: शाइस्ता परवीन का अरबों रुपये का कारोबार। क्या आप जानते है इस को, अगर नहीं जानते है तो सूत्रों के मुताबिक हम आपको बताते है की वह कौन है। वह है माफिया (mafia) अतीक की बीवी। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद से फरार 50 हजार रुपये की इनामी लेडी डॉन (Ladydon) रियल एस्टेट की बड़ी कारोबारी है। शाइस्ता परवीन का अरबों रुपये का कारोबार हरियाणा(Haryana) तक फैला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ को प्रयागराज से लेकर हरियाणा के गुरुग्राम तक फैलीं उसकी कई कंपनियों के बारे में पता चला है। इसकी पुष्टि भी हुई है कि अतीक के जेल जाने के बाद से वही काले कारोबार की कमान संभाले हुए है। एसटीएफ जल्द इन कंपनियों के दफ्तर सील करते हुए जब्त कर सकती है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)