New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/07/19/changur-baba-gang-2025-07-19-19-09-38.jpg)
Changur Baba gang
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : धर्म परिवर्तन के चर्चित छांगुर बाबा मामले में अब मेरठ का एक नाम तेजी से उभर रहा है, बदर अख्तर सिद्दीकी। जानकारी के मुताबिक बदर पर आरोप है कि वह छांगुर बाबा के गिरोह का खास और सक्रिय सदस्य है, जो हिंदू युवतियों को निशाना बनाकर धर्म परिवर्तन के जाल में फंसाता है। सूत्रों के मुताबिक बदर अख्तर के खिलाफ ATS ने कई अहम सबूत इकट्ठा किए हैं। यही कारण है कि अब मेरठ पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)