/anm-hindi/media/media_files/1MwEaGCkObAA4EdN1XUF.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश करने जा रही हैं। और सवाल ये है कि इस बजट में क्या है? और इसी सवाल को सामने रखते हुए तृणमूल नेता सौगत रॉय ने बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि बजट देश की आर्थिक हकीकत से रूबरू होगा। सबसे बड़ी आर्थिक हकीकत यह है कि देश में बेरोजगारी दर 9.2 फीसदी है, महंगाई अब तक के उच्चतम स्तर पर है। खासकर खाद्य महंगाई बहुत ज्यादा है। निजी क्षेत्र में निवेश घट रहा है। मुझे उम्मीद है कि सरकार और बजट इस स्थिति को सुधारने के तरीके लेकर आएंगे।''
VIDEO | Union Budget 2024: "I hope that the Budget will face the country's economic realities. The biggest economic reality is that unemployment rate in 9.2 per cent in the country, inflation is at all time high. Food inflation is particularly very high. Private sector… pic.twitter.com/HGVGhKtSir
— Press Trust of India (@PTI_News) July 23, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)