New Update
/anm-hindi/media/media_files/NhZ9xIRMeIoQfrp7WYWM.jpg)
स्टाफ रिपोटर ,एएनएम न्यूज़ : गुरुवार यानी आज सुबह शिक्षक दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए कहा, 'शिक्षक दिवस के मौके पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सभी शिक्षकों को बधाई देते हैं।
देश को विकास के पथ पर ले जाने और भावी पीढ़ी को आकार देने के महान कार्य में।”
On the occasion of Teachers' Day, the Hon'ble PM, Shri @narendramodi, conveyed his greetings to all the teachers engaged in the noble task of guiding the nation on the path of development and shaping future generations. pic.twitter.com/YR2luuRljU
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) September 5, 2024