New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/05/VccXH3D8kS13GjUplKAM.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने कहा, "प्रधानमंत्री ने कश्मीर में पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सेना को कोई भी कार्रवाई करने की पूरी आजादी दी है। मैं प्रधानमंत्री को कड़ी कार्रवाई करने के लिए बधाई देता हूं। आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री जो भी कदम उठाएंगे, हमारा समर्थन उनके साथ है।"
#WATCH | On Pahalgam terror attack, Former Prime Minister & JD(S) leader HD Deve Gowda says, "The Prime Minister has taken a firm decision against terrorists who massacred the tourists in Kashmir. He gave the Army full freedom to take any action. I congratulate the PM for taking… pic.twitter.com/TTzeO1wkfk
— ANI (@ANI) May 5, 2025