/anm-hindi/media/media_files/2025/05/05/ulUxRiWXEE70Pfl8hLr4.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा और पंजाब के बीच भाखड़ा बांध के पानी के बंटवारे के विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने आज कहा, "जानकारी के अनुसार, उन्होंने (हरियाणा ने) 31 मार्च तक अपने हिस्से का पानी इस्तेमाल कर लिया है। फिर भी हम उन्हें पीने का पानी दे रहे हैं। उन्हें 20 मई की रात को पानी मिलेगा। 15 दिनों तक उन्हें अपनी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हमने उन्हें छह पत्र लिखे। हर महीने बैठक होती थी और हमने हर महीने उन्हें लिखा कि इस बार उनका पानी का बंटवारा खत्म हो जाएगा। फिर भी उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। इसलिए पंजाब ने बांध संरक्षण अधिनियम को निरस्त कर दिया है।"
#WATCH | Chandigarh: On Bhakra dam water sharing row between Haryana & Punjab, Punjab CM Bhagwant Mann says, "...As per the data, they (Haryana) used up their share by 31st March. Still, we are providing them with drinking water. They will receive water on the night of 20th May.… pic.twitter.com/UayVTnaAiI
— ANI (@ANI) May 5, 2025