New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/05/OXNzE5jvn3GHIT6keVWp.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हरियाणा के साथ जल बंटवारे विवाद को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा, "पानी को लेकर कोई विवाद नहीं है। आंकड़े पंजाब के पक्ष में हैं। हरियाणा अपने हिस्से से ज्यादा पानी मांग रहा है। वे (हरियाणा) तर्क दे रहे हैं कि उन्हें पहले भी (अपने हिस्से से ज्यादा) पानी मिल रहा था। हमने राज्य में अपनी नहर प्रणाली में सुधार किया है। हमारे पास अतिरिक्त पानी नहीं है।"
#WATCH | Dharamshala, HP | On water sharing dispute with Haryana, Punjab CM Bhagwant Mann says, "There is no dispute regarding water. The data is in favour of Punjab. Haryana is asking for more than its share of water. The only logic they (Haryana) are giving is that earlier,… pic.twitter.com/ezwPYiqNsW
— ANI (@ANI) May 5, 2025