New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/02/16/Y3uTzfiLbMIqrD6epa85.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने ट्वीट किया, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दुखद मौत बेहद दुखद और हृदय विदारक है। मैंने एलएनजेपी अस्पताल में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। कई लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। हमारे दो विधायक प्रभावित परिवारों की मदद के लिए अस्पताल में मौजूद हैं।"
Delhi's caretaker CM & AAP leader Atishi tweets, "The tragic death of devotees going to Maha Kumbh in the accident at New Delhi Railway Station is extremely sad and heartbreaking. Met the families of the victims at the LNJP hospital. Many people are also injured, whose treatment… pic.twitter.com/2Cdb0OiFQC
— ANI (@ANI) February 15, 2025