/anm-hindi/media/media_files/2025/11/05/air-force-chief-ap-singh-2025-11-05-13-14-59.jpg)
Air Force Chief AP Singh
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने कहा कि एक ड्रोन युद्ध में निर्मित वातावरण का प्रबंधन करना बेहद चुनौती भरा काम है। हर समय जैमर्स ऑन नहीं रखे जा सकते, क्योंकि इससे आपकी अपनी हथियार प्रणालियां भी जाम होने का खतरा रहता है। इंडिया डिफेंस कॉन्क्लेव में उन्होंने कहा कि ड्रोन किसी युद्ध में जीत नहीं दिला सकते। वायुसेना प्रमुख ने भारत शक्ति की ओर से आयोजित इंडिया डिफेंस कॉन्क्लेव में चर्चा के दौरान यह बात कही। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि युद्ध में ड्रोन आक्रमण से संशय की स्थिति पैदा हो सकती है। एकसाथ कई ड्रोन आने पर वातावरण में डाटा और सूचनाओं की अधिकता से अत्यधिक भ्रम पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विविल एजेंसियों समेत अलग-अलग एजेंसियों में सामंजस्य बनाना जरूरी है।ऑपरेशन सिंदूर ने इसकी अहमियत साबित की है। ड्रोन के लिए एयर डिफेंस की तरह एक ढांचा खड़ा करने की आवश्यकता है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)